कंट्रोवर्सी के बाद ही सही भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को क्षेत्रीय कार्यालय(मेरठ) में लगे पोस्टर में जगह मिल गई है। पश्विम के जिला कार्यालयों पर भी शनिवार को दोपहर बाद तेजी से पोस्टर और बैकड्रॉप बदल दिए गए। दैनिक भास्कर में वेस्ट यूपी BJP के पोस्टरों से BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के गायब होने की खबर छपते ही संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने इसका संज्ञान लिया। भाजपा सूत्रों का कहना है कि संगठन महामंत्री ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की फोन पर क्लास लगाई। उनसे पूछा गया कि नया अध्यक्ष बनने के 15 दिन बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के कार्यालय पर नए अध्यक्ष की तस्वीर अभी तक क्यों नहीं है? धर्मपाल सिंह के फोन के बाद आनन फानन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का बैकड्रॉप चेंज कर दिया गया। पुराने पोस्टर को हटाकर दीवार पर नया बैकड्रॉप लगाया गया है। यहां पोस्टर से निर्वतमान अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आउट हो गए हैं जबकि नए अध्यक्ष पंकज चौधरी को पोस्टर पर जगह मिल गई है। पहले ये दो तस्वीरें देखिए क्षेत्रीय कार्यालय ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी नए प्रदेश अध्यक्ष वाले बैकड्रॉप तुरंत लगाने के लिए कहा गया। इसके बाद आनन फानन में जिलों के कार्यालयों के बैकड्रॉप भी चेंज कर दिए गए।
दरअसल एक भाजपा विधायक ने ये मुद्दा उठाया था कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होने के 15 दिन बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय और जिलों के कार्यालयों में पुराने अध्यक्ष के ही पोस्टर लगे हैं जबकि नए अध्यक्ष को जगह नहीं दी गई है। विधायक का कहना था कि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के करीबी हैं, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं।
जबकि इसके पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी लखनऊ में ठाकुर रामवीर सिंह की ओर से आयोजित नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह पर सवाल खड़े किए थे। इस आयोजन में वेस्ट यूपी के कई विधायकों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन पर सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें इस कार्यक्रम की न तो कोई सूचना थी और न ही निमंत्रण मिला था। क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम के बैकड्रॉप में पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा लिखे जाने पर भी आपत्ति जाहिर की थी। उनका कहना था कि जब क्षेत्रीय अध्यक्ष या क्षेत्र का कोई पदाधिकारी ही कार्यक्रम में नहीं है तो इसे क्षेत्रीय भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम कैसे कहा जा सकता है।
https://ift.tt/5z9H4nU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply