उन्नाव में गुरुवार सुबह बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ की ओर से आ रहे एक कंटेनर और बांगरमऊ से लखनऊ जा रही रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कंटेनर का कंडक्टर और बस में सवार चार यात्री घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कंटेनर लखनऊ से आ रहा था, जबकि रोडवेज बस बांगरमऊ से लखनऊ की ओर जा रही थी। मुस्तफाबाद गांव के सामने दोनों वाहन अचानक टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की। घायलों में कंटेनर के कंडक्टर शैलेश यादव (34 वर्ष, निवासी मैनपुरी) शामिल हैं। रोडवेज बस में सवार यात्रियों में प्रकाश (60 वर्ष), सुनील (40 वर्ष), रेनू (35 वर्ष, सभी निवासी नैनसुख खेड़ा, फतेहपुर 84) और उमेश (24 वर्ष, निवासी रसूलाबाद, उन्नाव) शामिल हैं। सूचना मिलते ही बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। रोडवेज बस के चालक राजकुमार वर्मा (48 वर्ष, निवासी एटा) इस हादसे में सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने सक्रियता से सामान्य किया।
https://ift.tt/hVn02WH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply