दिबियापुर में थाने के निकट वीरांगना अवंती बाई पार्क के सामने एक स्थाई निःशुल्क रैन बसेरा और यात्री प्रतीक्षालय का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया। नगर पंचायत ने लगभग 35 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया है। इस स्थाई भवन के संचालन से बढ़ती ठंड के बीच रात गुजारने वाले राहगीरों और बेसहारा लोगों को सुविधा मिलेगी। नगर पंचायत कर्मी इसकी देखरेख करेंगे। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सभी सभासदों और नगर पंचायत कार्मिकों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। यह रैन बसेरा राहगीरों और बेसहारा लोगों को रात में ठहरने की सुविधा प्रदान करेगा। रैन बसेरा के प्रथम तल पर दो अलग-अलग हॉल में 20 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिसमें गद्दे, तकिए और रजाइयों का इंतजाम शामिल है। बिजली की समुचित व्यवस्था भी की गई है। भवन में बाथरूम, शौचालय और आरओ वॉटर एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है। ग्राउंड फ्लोर पर यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इससे पहले, सर्दियों के दौरान नगर पंचायत द्वारा रेलवे परिसर में टेंट लगाकर अस्थाई रैन बसेरा संचालित किया जाता था। उस समय लोगों को अलाव के सहारे रात गुजारनी पड़ती थी और बारिश होने पर गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती थीं। दिबियापुर में स्थाई रैन बसेरा के संचालन से यात्रियों को अब इसका समुचित लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, धीरेंद्र सिंह गौर, डॉ. प्रकाश चंद कश्यप, मनमोहन सिंह सेंगर, दिनेश गुप्ता, श्रीमती ऊषा गुप्ता, शैलेंद्र राजपूत, रोहित पांडे, महेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल सहित सभासद इंद्रपाल, राहुल दीक्षित, योगेंद्र, कृष्ण कुमार, रेखा राजपूत, गौसिया बानो, ममता, सीमा देवी, सुशीला पोरवाल, राजेश, राजकुमार, राजीव, ऋषि और सचिन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आचार्य प्रदीप मिश्र ने हवन पूजन संपन्न कराया।
https://ift.tt/Cbx3dQY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply