औरैया जिले में थोक और फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर तहसील स्तरीय टीमों ने औचक छापेमारी की। इस दौरान कुल 14 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और 6 उर्वरक के नमूने जांच के लिए लिए गए। चार दुकानों के खिलाफ अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई प्रमुख सचिव (कृषि) उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ और जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर की गई। छापेमारी में उप जिलाधिकारी अजीतमल, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (कृषि) औरैया, उप जिलाधिकारी बिधूना, भूमि संरक्षण अधिकारी (अभियांत्रिकी) औरैया, तथा उप जिलाधिकारी औरैया, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता औरैया की टीमें शामिल थीं। छापेमारी के दौरान, मैसर्स पाठक ट्रेडर्स औरैया और मैसर्स भदौरिया खाद भंडार, औरैया के स्टॉक में अनियमितता पाई गई, जिसके बाद उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। उप जिलाधिकारी अजीतमल और वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (कृषि) औरैया द्वारा मैसर्स श्री बिहारी जी खाद भंडार बाबरपुर को पलायित होने के कारण नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त, मैसर्स दुबे खाद बीज भंडार भीखेपुर को रेट/स्टॉक बोर्ड न लगाने के कारण चेतावनी/नोटिस जारी किया गया। जांच के लिए लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा, और लैब से प्राप्त परिणामों के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/4SyZuXL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply