औरैया जिले में ‘मिशन समाधान’ के तहत सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों ने विभिन्न तहसीलों में कार्रवाई करते हुए कुल 109 पुराने मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान चकमार्ग, नाली, तालाब और बंजर भूमि सहित कई प्रकार की सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील औरैया के अंतर्गत कस्बा खानपुर, वरीपुर माफी, भडारीपुर, चौकी, भासौन, बखरिया, निगडा, शहबदिया, कादलपुर, पढीन, सौंधेमऊ, लखनापुर, भटपुरा, सुजानपुर उर्फ कनारपुर, नीदरपुर, टीकमपुर और गोपालपुर जैसे गांवों में 29 वर्षों पुराने मामलों को निपटाया गया। इन मामलों में चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान और बंजर भूमि पर हुए अवैध कब्जे हटाए गए। इसी प्रकार, तहसील अजीतमल में मुड़ैनारूप शाह, कस्बा बाबरपुर, बीसलपुर, रहमानपुर, सबलपुर, टड़वा विकू, राजन्दाज नगर, चपटा, ऊचा, कटघरा जुन्नारदार, कस्बा जाना और कटपुरा सहित गांवों में 24 पुराने मामलों का समाधान किया गया। यहां भी चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान और बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। तहसील बिधूना और थाना ऐस्वाकटरा के अंतर्गत कस्वा चन्दरपुर देहात, सूरजपुर बिधूना, सांवलिया, मुग्गपुर, दिवरांव और कई अन्य गांवों में कुल 56 मामलों को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया गया। इनमें आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि और नाली/कूल से संबंधित विभिन्न मामले शामिल थे। इन सभी कार्रवाइयों में राजस्व और पुलिस की टीमों ने भूमि की पैमाइश कर निशानदेही की। अवैध कब्जों को हटाने के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच के कई आपसी विवादित मामलों का भी पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
https://ift.tt/GsB1nmS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply