औरैया में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने आमजन से यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करने की अपील की। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने परिवहन कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वाहन चलाते समय शराब या मादक पदार्थों का सेवन दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि इससे शारीरिक चेतना निष्क्रिय हो जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने वाहन चालकों से ओवर स्पीडिंग से बचने और अन्य चालकों का सम्मान करने का भी आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि वाहन दुर्घटनाओं की समीक्षा न केवल जनपद और प्रदेश स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भी होती है। इसी समीक्षा के आधार पर देश-विदेश और जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने नव वर्ष पर यातायात नियमों का पूरी सजगता और दृढ़ता से पालन करने की शपथ लेने का आह्वान किया। उन्होंने ‘हिट एंड रन’ और ‘गोल्डन आवर’ जैसी शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अविनाश चंद्र मौर्य और सहायक परिवहन अधिकारी एनसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/WIjYbMF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply