औरैया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस आज अपराह्न 1:00 बजे सदर बाजार स्थित मिश्रा मार्केट में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापकों, स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा और स्वर्गीय लाल विशंभर दयाल अग्रवाल, को समस्त पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चाय, फल और मिष्ठान का वितरण किया। जिला अध्यक्ष राजेश वाजपेई (बबलू) ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना 24 दिसंबर 1973 को बनारस में मां गंगा के पावन तट पर श्रद्धेय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा और स्वर्गीय लाल विशंभर दयाल अग्रवाल द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि संगठन निरंतर व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहा है और भविष्य में भी संघर्ष करता रहेगा। वाजपेई ने सभी सदस्यों से संगठन के प्रति लगन और निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि यह नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे। महामंत्री श्री स्वतंत्र अग्रवाल ने भी संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल निरंतर व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहता है और भविष्य में भी व्यापारिक हितों के लिए कार्य करता रहेगा। नगर अध्यक्ष श्री सतीश वर्मा ने संस्थापकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि दोनों महान व्यक्तियों ने मिलकर संगठन की जो नींव रखी है, उसे सभी व्यापारीगण अपने खून-पसीने से सींचते चले आ रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन सदैव व्यापारी सेवा के लिए तत्पर खड़ा रहेगा। इस अवसर पर श्री स्वतंत्र अग्रवाल, श्री राम कुमार विश्नोई, रवि शंकर शुक्ला, सतीश वर्मा, अमर बिश्नोई, दीपक अग्रवाल, रानू पांडे, आरती नंदन तिवारी, मयंक शुक्ला एडवोकेट, संजय वर्मा, दीपक पुरवार, लल्लू अग्रवाल, भानु राजपूत, मनीष अग्रवाल, माधव तिवारी, अनिल दुबे, अवधेश तिवारी, नीरज वर्मा, अमित अग्निहोत्री, सुरेंद्र यादव, विकास पोरवाल, मौआ बाजपेई, दिलीप वर्मा, नितिन अग्रवाल, सुशील वर्मा, मोहित वर्मा और नैनी वर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/39XUncD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply