औरैया में शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा सदर औरैया का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं अजीतमल स्थित जनता इंटर कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित की गईं। इसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय और प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। इस खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी और खो-खो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थीं। खिलाड़ियों ने इन आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉलीबॉल सब जूनियर वर्ग में बीसलपुर की टीम विजेता रही, जबकि सेंगनपुर की टीम उपविजेता बनी। कबड्डी प्रतियोगिता में बिधूना की टीम ने जीत हासिल की। खो-खो बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज की टीम ने गोहानी खुर्द को हराया। एक अन्य कबड्डी प्रतियोगिता में बेरी धनकर की टीम विजेता रही और गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता बनी। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में, 100 मीटर दौड़ में अनुराधा ने प्रथम, सपना ने द्वितीय और दीप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उमेश, ऋषभ और सागर ने भी दौड़ में अपनी जगह बनाई। 200 मीटर दौड़ में सृष्टिराज, 400 मीटर दौड़ में वंदना और रामजी ने बाजी मारी, जबकि 1500 मीटर दौड़ के विजेता मनीष रहे। लंबी कूद में घनश्याम, टिंकू और अंकित ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्रा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अंकुल मिश्र, प्रशांत अवस्थी प्रखर, महेश शर्मा, शिव कुमार, कमलेश कुमार, अमित कुमार सिंह, कमल सिंह, संदीप यादव, विपिन पाल, गजेंद्र सिंह, पवनेंद्र दीक्षित और शिवम चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। माध्यमिक शिक्षा विभाग से होशियार सिंह राजपूत, भूपदीप सिंह, कृष्ण और उपेंद्र कुमार ने निर्णायकों के रूप में सेवाएं दीं। खेल संघ से नेशनल रेफरी भानु दुबे, दीपांशु और टिंकू, तथा प्रांतीय रक्षक दल से नीरज, हरगोविंद, आशाराम, जय नारायण, महेश, सुधीर, अर्जुन और अनुज सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/aroJlwk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply