योग वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया द्वारा गुरुवार को दो सत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले सत्र में टारगेट डिफेंस अकादमी के छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली के महत्व बताए गए, जबकि दूसरे सत्र में अंतौल गांव में आरोग्यम शिविर लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। कुल 76 मरीजों ने इन शिविरों का लाभ उठाया। प्रथम सत्र में योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने आवास विकास कॉलोनी स्थित टारगेट डिफेंस अकादमी के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि केवल संसाधनों की पूर्ति से स्वास्थ्य सुरक्षित नहीं रह सकता, जब तक जीवनचर्या में सुधार न किया जाए। मिश्रा ने उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने और स्वयं व परिजनों के साथ पड़ोसियों को भी स्वस्थ जीवन शैली से प्रभावित करने की व्यावहारिक जानकारी दी। इस दौरान सामूहिक योग अभ्यास भी कराया गया। द्वितीय सत्र में, ग्राम अंतौल के पंचायत भवन में दूसरे आरोग्यम शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग एक सैकड़ा ग्रामवासियों को स्वस्थ रहने की कला सिखाई गई। योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने बिना किसी जांच या दवाइयों के, केवल आकृति और जीभ देखकर स्वस्थ रहने के तरीके बताए। आज के शिविरों में कुल 76 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, जिनमें 33 पुरुष और 43 महिलाएं शामिल थीं। यह जानकारी योग वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया के योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने दी।
https://ift.tt/ovkmAdE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply