औरैया के दिबियापुर-फफूंद रोड पर सोमवार देर शाम एक मोपेड और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दयालपुर गांव के पास हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को दिबियापुर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान फफूंद के गांव भाऊपुर निवासी तेज सिंह (40) पुत्र मूरतलाल और फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बिलरई निवासी अजय राजपूत (18) पुत्र रामशरण के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति रामवीर (45) पुत्र अमर सिंह है, जो भाऊपुर का ही निवासी है। तेज सिंह का भांजा है। रामवीर और तेज सिंह मोपेड से अपने गांव लौट रहे थे, जबकि अजय राजपूत बाइक से फफूंद बाजार जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन काफी तेज गति में थे। दयालपुर गांव के निकट मोपेड और बाइक की जोरदार टक्कर हुई, जिससे तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान तेज सिंह और अजय राजपूत को मृत घोषित कर दिया। रामवीर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए। फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश और दिबियापुर क्राइम इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
https://ift.tt/cJRoStF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply