औरैया में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. द्वारा अटल आश्रय गृह में ‘नेकी की दीवार’ नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया। यह पहल सर्द ऋतु को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए की गई है। वृद्धाश्रम व ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के संस्थापक डॉ. राज्यवर्धन शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी अभिषेक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, जबकि अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री शिवकुमार पुरवार ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मौजूद बुजुर्गों को कंबल भेंट किए। महिला शाखा तुलसी ‘सखी ग्रुप’ की सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों को उनके नाप के स्वेटर, कोट और कैप जैसे गर्म वस्त्र प्रदान किए। अजीतमल से आए अखिलेश दीक्षित और विवेक दुबे ने 21 बुजुर्गों को नए कुर्ता-पायजामा भेंट किए। विशिष्ट अतिथि अभिषेक गुप्ता ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले लोगों के लिए अटल आश्रय में सुविधा प्रदान की गई है, और वस्त्र बैंक के संचालन से उन्हें काफी राहत मिलेगी। संस्था के अध्यक्ष रानू पोरवाल ने शहर के दानवीरों से इस मुहिम में सहभागी बनने का आह्वान किया। समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी दी कि अटल आश्रय भवन में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वस्त्रों का संग्रह किया जा रहा है। आयोजन के समापन पर समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अखिलेश दीक्षित, विवेक दुबे, आशीष पांडे, डॉ. शिव कुमार सोनी, लक्ष्मी बिश्नोई, एकता गुप्ता, मंगला शुक्ला सहित लगभग सौ लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/jxJukvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply