DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरैया में दो डीसीएम की आपस में टक्कर:एक युवक की मौत, चालक फरार; पुलिस जांच में जुटी

औरैया जिले के जनेतपुर में नेशनल हाईवे पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुदिति ग्लोबल स्कूल के सामने करीब 2:30 बजे हुई, जिसमें दो डीसीएम ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, डीसीएम (UP79T 9518) का चालक अर्पित सिंह चौहान, निवासी अमाईन, भिंड (मध्य प्रदेश), अपनी गाड़ी हाईवे किनारे खड़ी कर टायर की हवा जांच रहा था। इसी दौरान, पीछे से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार डीसीएम (HR55 AK 4572) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम (HR55 AK 4572) का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में इसी डीसीएम में सवार 37 वर्षीय योगेंद्र सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, निवासी कसोलर, कानपुर देहात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद टक्कर मारने वाला डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने टोल क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। मृतक के शव को एंबुलेंस से 50 शैय्या अस्पताल औरैया होते हुए चिचौली मोर्चरी भेजा गया है। परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य है और कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है।


https://ift.tt/xI8LE6s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *