आल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने दिबियापुर स्थित शहीद अवन्ति बाई पार्क में डॉ. रामाशीष सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। डॉ. सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहादत दी थी। इस सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमन यादव ने की, जबकि संचालन महामंत्री एमपी सिंह ने किया। रविवार शाम को शहीद अवन्तिबाई पार्क में डॉ. रामाशीष सिंह की याद में कैंडल जलाई गईं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष अमन यादव ने बताया कि 7 दिसंबर 2016 को डॉ. रामाशीष सिंह पुरानी पेंशन बहाली की शांतिपूर्ण मांग करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में शहीद हो गए थे। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षकों और कर्मचारियों को एनपीएस (NPS) व यूपीएस (UPS) में उलझाने के बजाय पुरानी पेंशन बहाल की जाए। अमन यादव ने कहा कि निजीकरण देश के लिए हानिकारक है, जिसका एक उदाहरण वर्तमान में एक निजी एयरलाइंस से देशवासियों को हो रही दिक्कतें हैं। उन्होंने सरकार से निजीकरण खत्म करने और पुरानी पेंशन लागू करने का आग्रह किया, चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अटेवा के जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली ही डॉ. रामाशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने दोहराया कि अटेवा इसके लिए लगातार संघर्ष जारी रखेगा। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीतू कटियार ने कहा कि जब देश के कई राज्यों ने पुरानी पेंशन को फिर से शुरू कर दिया है, तो उत्तर प्रदेश सरकार को भी इसे लागू करना चाहिए। उन्होंने एनपीएस और यूपीएस को शेयर बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था बताते हुए अस्वीकार्य करार दिया। इस दौरान अमन यादव, देवेंद्र राजपूत, अमर सिंह, रजनीश कुमार सिंह, गौरव सक्सेना, शिल्पी यादव, नीतू कटियार, मुहीद सिद्दीकी, मुरशिद, सुचिता राठौर और सुजीत कटियार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/MYr2G1R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply