औरैया के विकास भवन ककोर परिसर में शुक्रवार को ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में वर्षों से पड़ी दावा रहित जमा धनराशि को उसके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाना रहा। भारतीय रिज़र्व बैंक और वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित यह राष्ट्रीय अभियान 4 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत बैंक जमा, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड, लाभांश और शेयर जैसी अदावा वित्तीय संपत्तियों को लोगों तक लौटाने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि रहे मौजूद शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) राजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, आरबीआई लखनऊ के सहायक प्रबंधक ऋषभ सक्सेना और नाबार्ड के डीडीएम अरुण कुमार उपस्थित रहे। सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने भी भाग लिया। उद्गम पोर्टल से मिलेगी जानकारी आरबीआई के सहायक प्रबंधक ऋषभ सक्सेना ने बैंक समन्वयकों से दावा रहित खातों का शीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आरबीआई के ‘उद्गम’ पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कर अपने नाम से जुड़ी अदावा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकता है। नाबार्ड के डीडीएम अरुण कुमार ने दावा प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। जिले में 2.23 लाख से ज्यादा दावा रहित खाते जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न बैंकों में कुल 2,23,384 दावा रहित खातों में लगभग 37.54 करोड़ रुपये जमा हैं। इनमें उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के 82,891 खाते, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 71,802 खाते और अन्य बैंकों के 68,691 खाते शामिल हैं। शिविर में 1.58 करोड़ रुपये लौटाए शिविर के दौरान कुल 155 खातों का निस्तारण किया गया, जिससे 1,58,69,223 रुपये की राशि खाताधारकों को लौटाई गई। इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 77 खातों से 51.34 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के 20 खातों से 74.50 लाख रुपये, इंडियन बैंक के 14 खातों से 14.28 लाख रुपये और एसबीआई के 5 खातों से 13.23 लाख रुपये शामिल हैं। कुछ सरकारी विभागों के पुराने खातों का भी निपटारा किया गया। नागरिकों ने की पहल की सराहना शिविर में पहुंचे नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से वर्षों से लंबित पड़ा पैसा लोगों को वापस मिल रहा है, जो सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का समापन एलडीएम राजीव सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
https://ift.tt/sglIE7O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply