फफूंद थाना क्षेत्र के कुठर्रा गांव में बुधवार सुबह एक अधेड़ का शव खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जितेंद्र उर्फ संजू ठाकुर के रूप में हुई है। शव फफूंद-सेहुदपुर मार्ग पर कोठीपुर टीगड्डा के पास बम्बा की पटरी से करीब 200 मीटर दूर खेतों में मिला। जितेंद्र खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और धान की फसल बेचकर मिले पैसों से मकान बनवा रहा था। मंगलवार सुबह उसका अपनी पत्नी संगीता देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। छोटी बेटी शुभी ने पिता को समझाने का प्रयास किया था। जितेंद्र मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह फफूंद जंगला लेने जा रहा है। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बुधवार सुबह खेतों में पानी लगाने जा रहे किसानों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने की शिनाख्त सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान मोनू ठाकुर ने शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जितेंद्र के चार बेटियां काजल, शिवानी, स्वाति, शुभी और एक बेटा धीरेंद्र उर्फ धीरू हैं। शुभी और धीरेंद्र अभी अविवाहित हैं। मृतक के बाएं हाथ पर पेन से सुरेंद्र और राम दास नाम लिखे हुए पाए गए हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
https://ift.tt/4DeWrvo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply