औराई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक गैंग लीडर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 3 जनवरी, 2026 को मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान उपरौठ नहर के पास से की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गैंग लीडर राकेश जायसवाल (50 वर्ष) निवासी उपरौठ, और उसके पुत्र अनुराग जायसवाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों थाना भदोही में गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमा यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित मामले में वांछित थे। पुलिस टीम ने विधिक कार्यवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। राकेश जायसवाल अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चलाता था। यह गिरोह आर्थिक लाभ के लिए चोरी और नकबजनी जैसे अपराधों को अंजाम देता था। इस गिरोह की सक्रियता पूरे जनपद स्तर पर थी। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भदोही पुलिस द्वारा गैंगस्टर के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Qg1YSPv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply