पीलीभीत के सराय सुंदरपुर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से ‘ओवर हाइट’ के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप सामने आए हैं। चालकों का कहना है कि फास्टैग से निर्धारित शुल्क कटने के बावजूद टोल कर्मचारियों द्वारा उनसे अतिरिक्त नगद राशि वसूली जा रही है। वाहन चालकों के अनुसार, टोल लेन से गुजरते समय फास्टैग के माध्यम से शुल्क स्वतः कट जाता है, लेकिन इसके बाद भी टोल कर्मचारी वाहनों को ओवर हाइट बताकर रोक लेते हैं। आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा बिना किसी रसीद के 220 रुपए नकद की मांग की जाती है। चालकों का कहना है कि जब वे इस अतिरिक्त वसूली का विरोध करते हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और कई बार घंटों तक वाहन खड़ा कर परेशान किया जाता है। टोल प्लाजा पर इस तरह की कथित अवैध वसूली की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में जब टोल संचालन कर रही कंपनी ‘रक्षक सिक्योरिटी’ के मैनेजर रजनीश कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने किसी भी तरह की अवैध वसूली की जानकारी से इनकार किया। उन्होंने कहा, “यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।” बताया जा रहा है कि इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। टोल प्लाजा पर हो रही इस कथित अवैध वसूली को लेकर स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार एक ओर फास्टैग के जरिए पारदर्शी व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर टोल प्लाजा पर इस तरह की गतिविधियां व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही हैं।
https://ift.tt/JLGo6lw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply