शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र से एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का वीडियो सोशल मीडिया पर है। इस वीडियो में ट्रैक्टर के अगले दो पहिये हवा में उठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह भारी भरकम ट्रॉली को खींच रहा है। यह घटना ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन की कार्रवाई के दावों पर सवाल खड़े कर रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर कई मीटर तक इसी खतरनाक स्थिति में सड़क पर दौड़ता रहा। चालक इस दौरान ट्रैक्टर को दो पहियों पर ही चलाता रहा, जिससे एक बड़े हादसे का खतरा बना हुआ था। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पलटा नहीं और कोई दुर्घटना नहीं हुई। दरअसल, जिले में ओवरलोड वाहनों के कारण पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इन पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। अक्सर देखा जाता है कि अधिकारी केवल हाईवे पर चुनिंदा ओवरलोड वाहनों का चालान कर अपनी कार्रवाई पूरी मान लेते हैं। इस तरह की खानापूर्ति के कारण ओवरलोडिंग का धंधा बेरोकटोक जारी है, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। यदि यह ट्रैक्टर पलट जाता, तो चालक के साथ-साथ सड़क से गुजर रहे अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। यह घटना एक बार फिर ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करती है।
https://ift.tt/oXgHPCM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply