लखनऊ के चारबाग रोडवेज बस स्टैंड के यू-टर्न पर ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में कार सवार दबंगों ने एक व्यवसायी को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने सिर पर रॉड मार दी और 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट लिया। हमलावरों ने कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर नाका पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजाजीपुरम सेक्टर-12 निवासी सत्यम शर्मा व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह तड़के करीब 3:30 बजे बारात से कार से घर लौट रहे थे। चारबाग रोडवेज बस स्टैंड के पास सड़क की दूसरी पटरी पर जाने के लिए यू-टर्न ले रहे थे। इसी दौरान पीछे से नशे में धुत चार युवक काले रंग की कार में आए। उन्होंने हाथ देकर ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन आगे वाहन खड़े होने के कारण साइड नहीं मिल सकी। गाड़ी में रखा रुपए लेकर भाग गए इस पर कार सवार युवक गाली-गलौज करते हुए नीचे उतरे और सत्यम को कार से खींच लिया। आरोप है कि एक बदमाश ने कार से रॉड निकालकर उनके सिर पर वार किया जिससे सिर फट गया। इसके बाद हमलावरों ने कार के शीशे और बैक लाइट तोड़ दी। बदमाश कार में रखा बैग और मोबाइल भी लूट ले गए। बैग में 50 हजार रुपए नकद थे। घायल सत्यम किसी तरह भागकर नाका पुलिस चौकी पहुंचे। सूचना मिलने तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हालत सामान्य होने पर सत्यम ने नाका थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
https://ift.tt/xPVb0CF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply