अलीगढ़ महानगर के खेरेश्वर हाईवे बाईपास पर ओयो होटल संचालक बॉबी (32) और उसके दोस्त मोहित (24) की 25 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों के शव बंद कार में खैर क्षेत्र के गांव उदयपुर के पास छोड़ दिए गए। रात में लावारिस खड़ी कार पर जब गांव वालों की नजर गई तो वे कार के पास पहुंचे। उन्होंने झांककर देखा तो अंदर दोनों के खून से लथपथ शव पड़े थे। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। कार का दरवाजा बाहर से लॉक था। दरवाजा तोड़कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। कार के नंबर से दोनों के शवों की पहचान की गई। दोनों की मौत की सूचना उनके परिजन को दे दी गई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाए गए हैं। परिजन के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम होगा। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला प्लास्टिक के बोरों से ढके थे कार के शीशे गुरुवार शाम करीब पांच बजे खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उदयपुर गांव के पास सड़क से नीचे खेत में एक कार खड़ी देखी। काफी देर तक कार वहीं खड़ी रहने पर उन्हें शक हुआ। पास जाकर देखा तो कार के शीशे प्लास्टिक के बोरों से ढके हुए थे। कार बाहर से लॉक थी। अंदर झांकने पर खून से सने दो युवक दिखाई दिए। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दो–दो गोलियां मारने की आशंका पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। एक शव ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर पड़ा था, जबकि दूसरा पीछे की सीट पर मिला। दोनों के गले और गर्दन के पास गहरी चोट के निशान थे। काफी खून बह चुका था। पुलिस का कहना है कि दोनों को बेहद करीब से कम से कम दो-दो गोलियां मारी गई हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। कार नंबर से हुई दोनों की पहचान कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करने पर दोनों शवों की पहचान हुई। पता चला कि इनमें से एक युवक बन्नादेवी क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी बॉबी और दूसरा मोहित है। बॉबी खेरेश्वर हाईवे पर ‘बीके आर्या’ नाम से ओयो होटल का संचालन करता था। मोहित उसका पड़ोसी और करीबी दोस्त था। वह एक फैक्ट्री में काम करता था। भाड़े पर ली थी कार जांच में ये भी पता चला है कि बॉबी ने यह कार बुधवार शाम को सारसौल निवासी मैकेनिक जमील से किराये पर ली थी। गुरुवार सुबह भी दोनों युवकों को गांव में देखा गया था। अब पुलिस उनके हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस बोलीं- डबल मर्डर के एंगल से जांच एसएसपी नीरज जादौन के अनुसार- शुरुआती जांच में यह डबल मर्डर प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि कार में दोनों युवकों के साथ एक या दो अन्य लोग भी मौजूद थे। उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। जिसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। …………………. ये खबर भी पढ़िए- यूपी में गर्लफ्रेंड की हत्याकर प्रेमी ने जान दी:प्रेमिका के सिर में गोली मारी, 30 मिनट बाद खुद फंदे पर लटका बागपत में प्रेमिका की हत्या करके प्रेमी ने जान दे दी। उसने प्रेमिका के सिर में गोली मारी। बुलेट कनपटी को चीरते हुए निकल गई। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। यह देखकर प्रेमी भागकर घर पहुंचा। पकड़े जाने के डर से 30 मिनट बाद घर के आंगन में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। पढ़िए पूरी खबर….
https://ift.tt/wrnBsSK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply