गोंडा जिले के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने लखनऊ में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। यह मुलाकात लखनऊ में हुई, जहां जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी का प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष अमीर अहमद ने पगड़ी व बुके देकर स्वागत किया है। राघवेंद्र तिवारी ने मंत्री राजभर को सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा है। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने मंत्री से मांग की कि गोंडा के सभी सफाई कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि पुरानी पेंशन के अभाव में सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिना जांच या प्रमाण के सफाई कर्मियों के खिलाफ की जा रही मनमानी कार्रवाइयों को रोकने की मांग की है। उन्होंने सफाई कर्मियों की विशेष ड्यूटी न लगाने, पदोन्नति नीति लागू करने और बेहतर अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया। राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गोंडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हालांकि, पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर मंत्री राजभर ने स्पष्ट किया कि यह मामला उनके विभाग का नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन केंद्र सरकार द्वारा ही बहाल की जाएगी, जिसके लिए संघ को केंद्र सरकार से पैरवी करनी होगी।
https://ift.tt/chDRipV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply