देवरिया के भिंगारी बाजार स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बिहार की महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अस्पताल को सील कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका की पहचान गोपालगंज (बिहार) निवासी रीमा यादव (26 वर्ष) पत्नी देवेंद्र यादव के रूप में हुई है। तबीयत खराब होने पर 30 नवंबर को उनका भिंगारी बाजार के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही रीमा की हालत सामान्य नहीं थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसे मामूली बताता रहा। उनका कहना है कि रीमा की देखभाल में लापरवाही बरती गई और हालत बिगड़ने पर भी न तो विशेषज्ञ को बुलाया गया और न ही उसे किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। मंगलवार की सुबह रीमा की हालत बेहद नाजुक हो गई और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला के निधन के बाद अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सक मौके से गायब हो गए। सूचना मिलने पर खामपार पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर में अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक जांच में अनियमितताएं पाए जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया। विभाग ने अस्पताल प्रबंधन और संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/tS9Epya
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply