उत्तर प्रदेश में लंबित मामलों के प्रभावी निस्तारण के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान में बुलन्दशहर पुलिस ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। नवम्बर माह की समीक्षा में बुलन्दशहर जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा 1 जुलाई 2023 से शुरू किए गए इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी कर शीघ्र से शीघ्र सजा सुनिश्चित कराना है। इसी क्रम में बुलन्दशहर पुलिस ने नवम्बर माह में कुल 132 अभियोगों में उत्कृष्ट पैरवी करते हुए 197 अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) नरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में हासिल की गई। जिले की मॉनीटरिंग सेल, अभियोजन शाखा, कोर्ट मोहर्रिर, कोर्ट पैरोकार, न्यायालयों में नियुक्त विशेष लोक अभियोजक, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता, अभियोजन अधिकारी और सहायक अभियोजन अधिकारी ने लगातार मेहनत कर मामलों में प्रभावी पैरवी की। जिले की इस उपलब्धि को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों में भय स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
https://ift.tt/0lxS4TY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply