सचेंडी पुलिस ने ऑन डिमांड बाइक चोरी करने वाले गैंग के सरगना श्रीराम गौतम को अरेस्ट किया है। आरोपी की निशानदेही पर कब्रिस्तान में पड़ी पुआल में छिपाई गई 8 बाइकें व दो वाहनों के बरामद किए। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि आरोपी ऑन डिमांड बाइक चोरी करता था और 5 दिन के अंदर ही बाइक को ठिकाने लगा देता था। बाइक न बिकने पर आरोपी बाइक को खोलकर उसके पुर्जे बाजार में बेच देता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले कस्टमर तैयार करता था, जो बाइक को 5 से 10 हजार में खरीदते थे। वहीं पावर बाइक्स 15 से 20 हजार रुपये में बिक जाती थी। कस्टमर मिलने पर वह मंडी में रेकी करना शुरू करता था। बाइक चोरी करके वह बाइक को ओरिएन्ट रिसॉर्ट के पीछे कब्रिस्तान में छिपा देता था। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी है। चकरपुर मंडी से चोरी हो रही थीं बाइकें
डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों वेस्ट जोन में बाइक चोरी की वारदातें हो रही थीं। कुछ बाइकें सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित चकरपुर मंडी से चोरी होने की बात सामने आई, जिसके खुलासे के लिए सचेंडी थाने की टीम को लगाया गया था। बीते दिनों हुई बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने सुरागरसी शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान सचेंडी के कटरा भैंसोर निवासी श्रीराम गौतम के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले कस्टमर तलाशता था और उसके बाद बाइक चोरी करता था। इससे ज्यादा दिन चोरी की बाइक रखनी नहीं पड़ती थी। आरोपी ने ओरिएन्ट रिसॉर्ट के पीछे कब्रिस्तान में छिपाकर रखी गई 8 बाइकें बरामद कराई। आरोपी के खिलाफ दर्ज 13 मुकदमे
वहीं एक स्कूटी और एक बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानपुर नगर और देहात में 13 मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/RIaMZFs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply