ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू किए जाने के खिलाफ ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जिले के सभी विकासखंडों में जारी रहा। सचिवों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सरकार फील्ड कर्मचारियों पर चयनात्मक व्यवस्था थोप रही है। सचिवों ने स्पष्ट किया कि गौ आश्रय स्थल, फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, टीकाकरण तथा वृद्धावस्था पेंशन, सामूहिक विवाह और निराश्रित महिलाओं की योजनाएं संबंधित विभागों के अधीन हैं। इसके बावजूद इन सभी कार्यों का भार ग्राम पंचायत सचिवों पर डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते ऐप, पोर्टल और नेटवर्क की समस्याओं ने पंचायतों को प्रयोगशाला जैसा बना दिया है। संरक्षक अशोक दूबे ने बताया कि सचिव गांव-गांव भ्रमण करते हैं, ऐसे में लोकेशन आधारित ऑनलाइन हाजिरी व्यावहारिक नहीं है। जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और जिला महामंत्री संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि सचिवों से संवाद किए बिना ऑनलाइन हाजिरी थोप दी गई है, जिससे उनके कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उपमंत्री महेंद्र कुमार यादव ने जानकारी दी कि एक से पांच दिसंबर तक सांकेतिक आंदोलन चलेगा। पांच दिसंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो 15 दिसंबर को सभी सचिव अपना डोंगल ब्लॉक मुख्यालय पर जमा कर देंगे। इस आंदोलन में अमरनाथ राय, नित्यानंद सिंह, मनीष राय, राकेश चौधरी, सीमांत शेखर, महेश कुमार वर्मा, विनय कुमार शुक्ल, हरिशंकर तिवारी सहित अन्य सचिव मौजूद रहे। कड़ा आक्रोश जताया प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर हर्रैया सतघरवा विकासखंड में भी सचिवों का विरोध दूसरे दिन तेज रहा। उन्होंने ऑनलाइन अटेंडेंस और गैर-विभागीय कार्यभार में वृद्धि पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन में नित्यानंद सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मिश्र, लालजी मिश्र, प्रवीण गुप्ता, अभिषेक सिंह, कपिल देव गुप्ता, अरुण पटेल, अनूप कुमार सैनी, मोहित त्रिपाठी, उमाशंकर पाल, शुभम श्रीवास्तव, दिव्यांशु सिंह समेत सभी सचिव शामिल थे। विकासखंड रेहरा बाजार में भी सचिवों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दूसरे दिन सांकेतिक धरना जारी रखा। काली पट्टी बांधकर उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यभार का विरोध किया। धरने में साहेब राम यादव, सर्वेश कुमार, महेश वर्मा, अरविंद प्रजापति, अरुण कुमार मौर्य, प्रमोद गुप्ता, दीपक गुप्ता, शमीम अहमद, अभिनव कुमार, शनि यादव, मनीष राय, मोहम्मद असदुल्ला, जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सचिव शामिल रहे।
https://ift.tt/cHo1lN6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply