मेरठ में चाइल्ड पोर्न से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां रहने वाला एक शख्स ऑनलाइन पोर्न वीडियो बेचने वाले गिरोह से जुड़ा है, जिसके खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी के घर पर ताला पड़ा है। पहले जानते हैं क्या है मामला देहरादून पुलिस ने कुछ समय पहले एक ऐसे गिरोह को लेकर पड़ताल शुरु की थी जो बच्चियों के पोर्न वीडियो टेलीग्राम चेनल के जरिए खरीद-फरोख्त का काम करता था। कई राज्यों तक जांच पहुंची, जिसमें मेरठ निवासी युवक का नाम भी आया। यह युवक भी उस गिरोह से जुड़ा था और ऑनलाइन वीडियो बेचने का काम करता था। साइबर थाने तक पहुंचा मामला मेरठ के जिस युवक का नाम उजागर हुआ, उसकी पहचान ब्रह्मपुरी के बागपत गेट निवासी अमित जैन के रूप में हुई। अमित जैन किसी टेलीग्राम चैनल से जुड़ा था और वहां चाइल्ड पोर्न वीडियो उपलब्ध कराता था। यहां उन वीडियो की बोली लगती थी और खरीद फरोख्त की जाती थी। सितंबर से चल रही थी जांच सीओ ब्रह्मपुरी की मानें तो 7 सितंबर को साइबर थाने को इस शिकायत से जुड़ा पत्र मिला था। छानबीन शुरु की गई और धीरे धीरे में पुलिस ने अमित जैन का घर खोज निकाला लेकिन वहां ताला लगा था। पुलिस को छानबीन के लिए लगाया गया। आस पास के लोगों से बात करने पर पता चला कि यहां काफी समय से ताला लगा है। अमित के खिलाफ पुख्ता सुबूत सीओ की मानें तो देहरादून पुलिस से मिले इनपुट के बाद मेरठ पुलिस ने भी छानबीन अपने स्तर से की थी। इस मामले में अमित की भूमिका की पुष्टि हो चुकी है। उसका नेटवर्क साइबर टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अमित इस ग्रुप के एडमिन में से एक था। कुल चार एडमिन इस ग्रुप के बताए जा रहे हैं। ऐसे होती है वीडियो की खरीद फरोख्त पुलिस ने बताया कि अभी ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि यह वीडियो मेरठ में तैयार होती हैं। यह पूरा नेटवर्क कहां से चल रहा है। कैसे अमित तक यह वीडियो पहुंचती हैं, इसका पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही लगाया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस टीमें इस पर काम कर रही हैं। घर की निगरानी कराई जा रही है। आरोपी की तलाश कर रही पुलिस सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि सितंबर में जब देहरादून पुलिस से इनपुट मिला था तो यह बताया गया था कि उत्तराखंड के अलावा यूपी और तमिलनाडु से इसके तार जुड़े हैं। आगे जांच किस तरफ बढ़ेगी, उसकी दिशा अमित की गिरफ्तारी से तय होगी।
https://ift.tt/VBG9j6h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply