नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक परिवार का ऑटो में छूटा हुआ बैग तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस बैग में करीब 5 लाख रुपये से अधिक के जेवरात, कीमती सामान और कपड़े थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। इटावा निवासी चंदमीराम ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपने परिवार के साथ भंगेल में अपने साले के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद जब वे ऑटो से वापस जा रहे थे, तब सेक्टर 101 स्थित हनुमान मंदिर के सामने उतरे। उन्होंने ऑटो चालक को ऑनलाइन 40 रुपये का भुगतान किया और ऑटो वहां से चला गया। बाद में परिवार को पता चला कि उनका एक ट्रॉली बैग ऑटो में ही छूट गया है। इस बैग में 5 लाख रुपये से अधिक के जेवरात, कीमती सामान और परिवार के कपड़े थे। बैग गायब होने से वे काफी परेशान हो गए और उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वे थाना सेक्टर 49 पुलिस के पास पहुंचे और अपनी परेशानी बताई। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन वहां कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला। अन्य स्रोतों से भी ऑटो के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की गई, पर सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑटो चालक को ऑनलाइन पेमेंट की थी। इस जानकारी के आधार पर, सेक्टर 49 साइबर हेल्पडेस्क की सहायता से यूपीआई पेमेंट की डिटेल प्राप्त की गई। पुलिस ने संबंधित ऑटो चालक के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और उसे थाने बुलाया। ऑटो चालक के आने पर पीड़ित का ट्रॉली बैग, जिसमें जेवरात, कीमती सामान और कपड़े थे, सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया। अपना सारा सामान वापस पाकर पीड़ित और उसके परिजनों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/MWkwn5a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply