कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह दिन भर ऑटो चलाने के बाद शनिवार रात को अपने घर आया था और ऑटो को चार्जिंग में लगाकर अपने कमरे में चला गया था। उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात बताई थी। थोड़ी देर बाद जब उसका बड़ा भाई कमरे में पहुंचा तो युवक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल (उर्सला) पहुंचे। यहां युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया और हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट रेफर कर दिया गया। लेकिन परिवार के लोग युवक को हैलट ले जाने के बजाय प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से उन्नाव का है परिवार
मृतक के पिता रामबरन सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले हैं। वह एक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिसमें बड़ा बेटा रूद्र प्रताप सिंह, बेटी मालती व सुरुबी है। सबसे छोटा बेटा शिव प्रताप सिंह उर्फ़ संजय सिंह (25) है। शिव प्रताप ऑटो चालक था और 18 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। दो महीने पहले उसकी पत्नी मायके गई थी, जिसके बाद से वह हर दिन रात में ऑटो चलाकर आता था। शनिवार को भी वह रात में 8 बजे के आसपास आया था। वह पेट और सर में दर्द की बात कहकर अपने कमरे में गया था। पड़ोस के युवकों पर परिजनों ने लगाया आरोप
युवक की मौत के बाद उसके पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे को शराब में कीटनाशक या अन्य जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहे थे। पिता ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में रहने वाले अंकित सचान, गोलू करिया, सत्येंद्र ठाकुर से कई सालों से विवाद चलता है। आरोपी उन्होंने बेटे को कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे। जबकि कुछ दिन पहले आरोपी उसके साथ मारपीट भी किए थे, जिसका मुकदमा गंगाघाट थाने में दर्ज चल रहा है। जेल से छूटकर आया था शिव प्रताप
शिव प्रताप सिंह उर्फ संजय बीते दिनों ही जेल से छूटकर आया था। उसके पिता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने ही उसे झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। पुलिस ने उसे 28 नवंबर को गिरफ्तार किया था और 30 नवंबर को जेल भेज दिया था। जिसके बाद मृतक के पिता थाने में ही अनशन पर बैठे थे और सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी। बाद में मृतक को जमानत पर रिहा कराया गया था। पिता का कहना है कि अब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह सीएम से मिलकर शिकायत करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी शरद तिलारा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो सके। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो भी आरोपी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/B0D4CNF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply