कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह दिन भर ऑटो चलाने के बाद शनिवार रात को अपने घर आया था और ऑटो को चार्जिंग में लगाकर अपने कमरे में चला गया था। उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात बताई थी। थोड़ी देर बाद जब उसका बड़ा भाई कमरे में पहुंचा तो युवक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल (उर्सला) पहुंचे। यहां युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया और हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट रेफर कर दिया गया। लेकिन परिवार के लोग युवक को हैलट ले जाने के बजाय प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से उन्नाव का है परिवार मृतक के पिता रामबरन सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले हैं। वह एक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिसमें बड़ा बेटा रूद्र प्रताप सिंह, बेटी मालती व सुरुबी है। सबसे छोटा बेटा शिव प्रताप सिंह उर्फ़ संजय सिंह (25) है। शिव प्रताप ऑटो चालक था और 18 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। दो महीने पहले उसकी पत्नी मायके गई थी, जिसके बाद से वह हर दिन रात में ऑटो चलाकर आता था। शनिवार को भी वह रात में 8 बजे के आसपास आया था। वह पेट और सर में दर्द की बात कहकर अपने कमरे में गया था।
https://ift.tt/B0D4CNF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply