ऐश्वर्यम सोसाइटी में रविवार रात शक्ति महिला मंडल द्वारा सामूहिक भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी परिवारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पूरा परिसर हनुमान भक्ति के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता रहा। बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। बच्चों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसे देखकर उपस्थित लोग उत्साहित हो उठे। माता-पिता ने भी बच्चों की इस धार्मिक आस्था और आत्मविश्वास की सराहना की। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक ज्योति चौहान, पूजा चौहान, रमन श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, ऋतु सहनी और प्रियमदा राही रहीं। उन्होंने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न सिर्फ समाज में एकजुटता बढ़ती है बल्कि बच्चों में भी संस्कारों का विकास होता है। आयोजन समिति ने सभी महिलाओं और निवासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समय-समय पर होते रहते है आयोजक शक्ति महिला मंडल द्वारा समय–समय पर सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। समिति का उद्देश्य लोगों में धार्मिक आस्था के साथ ही समाज सेवा की भावना को मजबूत करना है। कार्यक्रम के अंत में समापन आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तों ने भगवान हनुमान से परिवार की सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। देर रात तक श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा।
https://ift.tt/oMXAZIz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply