मऊ जिले में कड़ाके की ठंड के बीच पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने नंगे पांव खेलते बच्चों को देखा। शहर कोतवाल अनिल सिंह के साथ नगर भ्रमण के दौरान उनकी नजर फुटपाथ किनारे झोपड़पट्टी में रहने वाले उन बच्चों पर पड़ी, जो बिना जूते-चप्पल के ठंड में ठिठुर रहे थे। बच्चों की यह स्थिति देखकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को जूते-चप्पल उपलब्ध कराए जाएं ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। इन निर्देशों के बाद कोतवाली प्रभारी द्वारा जूते-चप्पल और मिठाई मंगवाई गई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडे ने स्वयं बच्चों को जूते-चप्पल पहनाए। पुलिस टीम ने बच्चों को सुरक्षित उनके निवास स्थान तक पहुंचाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए। दो वर्षीय बच्ची कीर्ति की मां ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी बच्ची को गर्म कपड़े और जूते-चप्पल नहीं दिला पा रही थीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज साहब ने आकर उनके बच्चों को ये आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं।पुलिस प्रशासन की इस पहल से ठंड में ठिठुरते बच्चों को राहत मिली और उनके चेहरों पर खुशी लौट आई।
https://ift.tt/jV9wd4U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply