बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा में अवैध पटाखों से हुए धमाके के मामले में एसपी सूरज कुमार राय ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने चौकी प्रभारी विकास चौहान और बीट कांस्टेबल कपिल को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का तबादला साइबर सेल थाना प्रभारी के रूप में किया गया है, और बृजेश कुमार को नया कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। यह मामला शहर के मोहल्ला मुगलपुरा का है, जहां हनीफ और सोनू के मकानों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। 8 दिसंबर को मकानों में आग लग गई, जिसके बाद पटाखों में करीब आधे घंटे तक धमाके होते रहे। पूरे मोहल्ले में धुएं का गुबार फैल गया था। इस घटना में महिला सहित 5 लोग घायल हुए थे। पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप का उपयोग कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मचारियों से पूरे मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाली कच्ची सामग्री बरामद की थी। इस संबंध में पुलिस ने हनीफ, वसीम, आसिफ, साहिल और जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आबादी के बीच अवैध रूप से पटाखे बनाने के इस गंभीर मामले का एसपी ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए थे। जांच में चौकी प्रभारी विकास चौहान और बीट सिपाही कपिल की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/vBl4aWM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply