मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने शीतला मंदिर के पास दक्षिण टोला पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। यह जिले में एसपी इलामारन द्वारा स्थापित की गई पांचवीं पुलिस चौकी है। उद्घाटन के अवसर पर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ मुहल्ले के लोग भी मौजूद रहे। इस चौकी की स्थापना की मांग मऊ जिले के सुप्रसिद्ध शीतला मंदिर में हुई एक भीषण चोरी की घटना के बाद उठी थी। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पारसमणि सिंह ने पुलिस अधीक्षक से इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी बनाने का अनुरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दक्षिण टोला में स्थित पुराने पुलिस बूथ को चौकी में बदलने का निर्णय लिया। यह पुलिस बूथ पहले जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, लेकिन जनसहयोग से इसका नया निर्माण किया गया है। उद्घाटन के दौरान सीओ सिटी क्रिस राजपूत ने बताया कि इस चौकी के बनने से किसी भी घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता हमेशा बनी रहेगी, जिससे असामाजिक तत्व दूर रहेंगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी और लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
https://ift.tt/jSzPUCg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply