अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से अमरोहा नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों और मुख्य बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद ने शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए यह गश्त की। उन्होंने अमरोहा नगर क्षेत्र के कोतवाली तिराहा, जेएस चौराहा, अंबेडकर चौक सहित अन्य मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम जनता, व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने सभी को सुरक्षा का एहसास दिलाया और उनकी चिंताओं को सुना। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सतर्क रहने और निरंतर भ्रमणशील रहते हुए गश्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक यादव और प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे
https://ift.tt/Qcd5bFG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply