DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एसटीएफ मुठभेड़ से फरार बदमाश प्रदीप यादव गिरफ्तार:देवरिया-हाटा मार्ग से पकड़ा गया, कट्टा-कारतूस बरामद

देवरिया कोतवाली पुलिस ने देवरिया-हाटा मार्ग से अपराधी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है। प्रदीप यादव एक दिन पहले सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहां चौराहे के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान कार से फरार हो गया था। उसके पास से एक कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात सदर कोतवाली के उप निरीक्षक संजय कुमार पाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देवरिया-हाटा मार्ग से मुड़ाडीह जाने वाले मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप यादव पुत्र मदन यादव निवासी बरवा, थाना महुआडीह बताया। पुलिस ने बताया कि प्रदीप यादव शुक्रवार रात महदहां चौराहे पर व्यवसायी राजकमल तिवारी के अपहरण की कोशिश में शामिल गिरोह का सदस्य था। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई के दौरान वह कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह का सरगना हिमांशु यादव और अन्य अपराधी प्रदीप यादव के ही मुर्गी फार्म पर रुके थे। वहीं से अपहरण की पूरी योजना बनाई गई थी। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और उसकी अन्य योजनाओं की जानकारी जुटाने के लिए प्रदीप यादव को रिमांड पर लेगी। पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि गिरफ्तार आरोपी से जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।


https://ift.tt/juB7Ns2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *