DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एसएसपी ने किया थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव:मथुरा में 13 Inspector और 2 SI के तबादले: अजय कौशल को कोसी से भेजा रिफाइनरी

मथुरा में देर रात एसएसपी ने थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए 13 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए। न्यू ईयर के तीसरे दिन जारी हुई इस ट्रांसफर लिस्ट में 10 थाना प्रभारी बदले गए हैं। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच और प्रभारी 112 के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कोसी थाना प्रभारी को भेजा रिफाइनरी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले इंस्पेक्टर अजय कौशल को कोसी थाना प्रभारी से हटाकर अब रिफाइनरी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गोविंदनगर थाना प्रभारी राजकमल को कोसी थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही स्वाट टीम प्रभारी छोटेलाल को फरह थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। गोवर्धन थाना प्रभारी को भेजा गोविंदनगर गोवर्धन क्षेत के देवसेरस गांव में साइबर अपराधियों के खिलाफ हुई कार्यवाही के बाद थाना प्रभारी रवि त्यागी को वहां से हटाकर शहर के महत्वपूर्ण थाना गोविंद नगर की जिम्मेदारी दी गई है। थाना सदर बाजार प्रभारी अश्वनी कुमार को बरसाना थाना प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात भगवत सिंह को बरसाना थाना प्रभारी,महावन थाना प्रभारी सुधीर सिंह को थाना सदर बाजार,बरसाना थाना प्रभारी चेतराम शर्मा को महावन थाना प्रभारी बनाया गया है। अजय वर्मा को मिली स्वाट टीम की जिम्मेदारी रिफाइनरी थाना प्रभारी S I अजय वर्मा को अब स्वाट टीम प्रभारी बनाया है। जबकि उप निरीक्षक पुष्पेंद्र को क्राइम ब्रांच से हटाकर बलदेव थाना प्रभारी बनाकर भेजा है। फरह थाना प्रभारी रहे त्रिलोक सिंह को क्राइम ब्रांच,बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान को प्रभारी ऑपरेशन जागृत सेल बनाया गया है। इसके अलावा निरीक्षक पहलवान सिंह को एसएसपी का रीडर, देवपाल सिंह पुंडीर को प्रभारी 112 और बलदेव थाना में अतिरिक्त निरीक्षक उमेश चंद को साइबर थाना भेजा है।


https://ift.tt/DILgSfH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *