बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में नववर्ष 2026 का स्वागत भक्तिमय माहौल में किया गया। शनिवार को संस्थान परिसर में ‘भजन जैमिंग: एकत्व’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें सामूहिक भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक संगीत के माध्यम से नए साल का अभिनंदन किया। पूरा परिसर भक्ति और अध्यात्म में डूबा नजर आया। श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी जयकारे लगाए, वहीं श्रीकृष्ण की मुरली की मधुर धुनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हर ओर सनातन चेतना की अनुभूति हुई। यह संगीत, भक्ति और एकता का जीवंत संगम बना एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में आयोजित ‘भजन जैमिंग: एकत्व’ कार्यक्रम सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह संगीत, भक्ति और एकता का जीवंत संगम बना। इस कार्यक्रम का आयोजन एसआरजीआई के तत्वावधान में जलोटा अकादमी ऑफ स्पिरिचुअल म्यूज़िक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स और डिजी मॉन्क के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी, श्रद्धालु, परिवारजन और साधक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक मंच पर एकत्र होकर सामूहिक भजन, नाम-स्मरण और दिव्य संगीत का अनुभव किया।आध्यात्मिक संध्या श्रद्धा और संगीत से सजी रही, जिससे वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। भजनों सुनकर श्रद्धालु झूम उठे आध्यात्मिक अनुभूति कराने वाले भजनों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। ‘राम-राम जय राजा राम’, ‘मंगल भवन मंगल हारी’, ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी’, ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’ और ‘देवा श्री गणेश देवा’ जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम का समापन ब्रीदलेस हनुमान चालीसा से हुआ। भारतीय संस्कृति से जोड़ना समय की आवश्यकता वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने सभी को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एकत्व’ के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना समय की आवश्यकता है। विदेशी प्रभाव के बीच सनातन मूल्यों की रक्षा जरूरी है और एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और आयोजन की सराहना की।
https://ift.tt/xKye3Lh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply