प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में जांच कराने आई एक युवती ने अस्पताल के टेक्नीशियन पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। चौकी पहुंचकर कहा कि टेक्नीशियन ने उसके साथ रेप किया। हालांकि उसकी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। उधर कोतवाली पुलिस और मेडिकल कॉलेज अफसरों ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी या शिकायत मिलने से इनकार किया। पीएमएसएसवाई बिल्डिंग की घटना युवती का आरोप है कि वह सोमवार को इलाज और जांच के लिए एसआरएन अस्पताल स्थित पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में गई थी। जांच के दौरान टेक्नीशियन ने उसे अंत में जांच करने की बात कहकर बैठा दिया। इसी दौरान उसे नींद आ गई। आंख खुलने पर उसे अपने साथ गलत होने का एहसास हुआ। इसके बाद वह अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी पहुंची और मौखिक रूप से शिकायत की। दो अधिवक्ताओं के साथ आई चौकी पुलिस चौकी में युवती दो अधिवक्ताओं के साथ चौकी आई थी और उसने दुष्कर्म का आरोप लगाया। हालांकि बिना तहरीर दिए मंगलवार को आने की बात कहकर चली गई। उधर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने इस पूरे मामले की जानकारी से इनकार किया। उनका कहना है कि कोतवाली पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत या सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. मोहित जैन ने भी ऐसी किसी घटना या शिकायत की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन के पास किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।
https://ift.tt/Ak3x0UK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply