DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एसआईआर में समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क सक्रिय:नगर निगम, बीडीओ आफिस व जोनल कार्यालय में पहुंचे मतदाता

शहर में चल रहे एसआईआर में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। एडीएम एफआर विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर उन्हें संचालित किया जा रहा है। ये हेल्प डेस्क जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जोनल अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में क्रियाशील हैं। हेल्प डेस्क में प्रशिक्षित कर्मी इन हेल्प डेस्कों पर प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की जा रही है। यदि किसी मतदाता को कोई समस्या है तो वह हेल्प डेस्क पर जाकर संपर्क कर सकता है। एडीएम ने बताया कि निर्वाचक नामावली के एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित तिथियों पर जनपद के सभी बीएलओ तथा उनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त सुपरवाइजर, पूर्व में मतदाताओं को वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को भरवाकर संग्रहित करेंगे तथा प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन सुनिश्चित करेंगे। अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे अधिकारी सभी कार्यों का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण करेंगे। जनपद में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं गणना प्रपत्रों के अधिकतम डिजिटाईजेशन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


https://ift.tt/1RC3e5w

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *