बांदा में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में लागू एसआईआर प्रणाली को लेकर चिंता व्यक्त की गई और इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई। बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और एसआईआर प्रणाली के लिए एक माह की समय सीमा पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई मतदाता जागरूक नहीं हैं, और प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दीक्षित ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन 99 प्रतिशत मतगणना प्रपत्र घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा दिए जाने का दावा कर रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि बीएलओ फॉर्म ही उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। उन्होंने मांग की कि प्रपत्र भरवाने की समय सीमा कम से कम तीन माह की जानी चाहिए। इस अवसर पर, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश से कांग्रेस जन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एक बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
https://ift.tt/vXtRCTq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply