बस्ती जिले में संशोधित मतदाता सूची (एसआईआर) के कार्य में लगे बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्य को पूरा करने के लिए 15 दिन की अतिरिक्त समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। कंपनी बाग पर कार्यरत बीएलओ रविंद्र नाथ गौतम ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे महरीखांवा बूथ संख्या 2005 के प्रभारी हैं। उनके अनुसार, मतदाता सूची के सत्यापन में कई दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण 100 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार से एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कम से कम 15 दिन और बढ़ाने का आग्रह किया। गौतम ने बताया कि केवल जागरूक मतदाता ही वितरित किए गए फॉर्म वापस कर रहे हैं। कई मतदाता फॉर्म लेकर घर पर नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि वे यात्रा या शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, जिससे फॉर्म एकत्र करने में परेशानी हो रही है। अधिकारियों द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का दबाव भी बना हुआ है। एक अन्य बीएलओ भानू बाबू ने भी अपनी चुनौतियां साझा कीं। उन्हें 1035 मतदाताओं की सूची मिली है, जिसमें कई मतदाताओं के पते गलत हैं या वे तुरकहिया और महरीखांवा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दर्ज हैं। कई लोगों के मकान भी नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बाद 738 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ फॉर्म अभी भी नहीं मिल पाए हैं, क्योंकि कुछ मतदाताओं के पास फोटो या आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं हैं।
https://ift.tt/k31K0DL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply