आगामी विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए विश्राम सिंह, सहायक मैकेनिक कम ऑपरेटर एवं नीरज देवी, कनिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल 4 नवंबर 2025 से गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रह किया जाना था। तहसीलदार दादरी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (61-नोएडा विधानसभा) की रिपोर्ट के अनुसार विश्राम सिंह को पर्यवेक्षक व नीरज देवी को बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया था। 26 नवंबर 2025 तक उनके द्वारा सौंपे गए फार्म डिजिटलाइजेशन और पुनरीक्षण कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक थी। जिससे शासकीय कार्य में बाधा आ रही है। जिसे निर्वाचन आयोग के निर्देशों की सीधा उल्लंघन माना गया। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 व नोएडा सेवा नियमावली 1981 के प्रावधानों के उल्लंघन के चलते मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ने विश्राम सिंह व नीरज देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/X9SlnAR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply