उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद एक दिवसीय दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान के तहत कानपुर देहात में किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई। डॉ. संजय निषाद ने एसआईआर अभियान को लोकतंत्र को मजबूत करने वाला एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात ने इस अभियान के क्रियान्वयन में प्रदेशभर में एक मिसाल कायम की है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य किसी का नाम मतदाता सूची से हटाना नहीं, बल्कि सही और पात्र मतदाताओं को सूची से जोड़ना है। डॉ. निषाद ने विपक्षी दलों से भी अपील की कि वे राजनीति से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय दायित्व में सहयोग करें और मतदाताओं को गुमराह न करें। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि कानपुर देहात में कुल 13,36,177 मतदाताओं में से 52,635 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जो ‘ट्रेसेबल’ हैं। इसके अलावा 1,01,130 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि 35,590 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जिन्हें मतदाता सूची से हटाया गया है। इस प्रकार कुल लगभग 1.89 लाख मतदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जनपद में अब तक 80 प्रतिशत से अधिक एसआईआर कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि प्रदेश के कई अन्य जिले इस मामले में अभी पीछे हैं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगा। डॉ. संजय निषाद ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि “सही मतदाता के साथ खड़ा होना ही सच्चा लोकतंत्र है” और एसआईआर अभियान इसी दिशा में एक सशक्त पहल है।
https://ift.tt/WKZlrYJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply