बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम गंगापुर स्थित एशियन लॉ कॉलेज में बुधवार को उपाधि वितरण समारोह आयोजित किया गया। LLB, LLM और BALLB के 99 विधि छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं। डिग्री मिलते ही छात्रों के चेहरे खुशी से चमक उठे। संविधान दिवस पर प्रेरक संदेश
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि आज संविधान दिवस है और इसी दिन आप सभी विधि स्नातक बन रहे हैं। यह दिन आपके लिए जिम्मेदारी बढ़ाने वाला है। संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा अब आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।सांसद ने छात्रों से अपील की कि वे अपने करियर में हमेशा सत्य और न्याय का साथ दें। कोई गरीब या पीड़ित व्यक्ति मिले तो उसका केस बिना शुल्क लड़े, यह एक वकील की असली सेवा है। ये गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. ए.के. गंगवार, बार अध्यक्ष शिशुपाल गंगवार, बार के पूर्व अध्यक्ष सैयद माजिद हुसैन जैदी और रबिंद्र पाल गंगवार ने मिलकर उपाधियां वितरित की। समारोह से पूर्व कॉलेज के प्रबंध निदेशक नंद किशोर श्रीवास्तव, निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव और मंत्री रेशम ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य लोग
आयोजन में हरित सेना के संस्थापक आचार्य अरविंद, बरेली बार सचिव दीपक पांडेय, पीलीभीत बार अध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री राहुल साहू, रिठौरा के पूर्व चेयरमैन आर.के. कश्यप, ओज कवि चैतन्य प्रकाश श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सरजू गंगवार, राजीव गंगवार, मनोज शर्मा, शशि कपूर, विहिप अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, व्यापारी नेता मोहित मिश्रा, जीतू चड्ढा, देवेश देवल और पूर्व प्रधान बुद्धसेन गंगवार सहित कई लोग मौजूद रहे। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार का वर्जन
“संविधान दिवस के अवसर पर विधि स्नातकों को उपाधि मिलना उनके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। अब उनके कंधों पर संविधान की रक्षा और न्याय दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। मैं चाहता हूं कि ये युवा वकील हमेशा सत्य का साथ दें और किसी गरीब या पीड़ित व्यक्ति की मदद करने में कभी पीछे न हटें।”
https://ift.tt/WRtDzEs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply