प्रयागराज में एलटी ग्रेड परीक्षा के दौरान एक छात्रा फर्जी आधार संग पकड़ी गई। आधार वेरिफिकेशन ना होने पर उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां केंद्र प्रबंधन की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। दूसरे सत्र की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया फर्जीवाड़ा घटना कर्नलगंज क्षेत्र में ईश्वर शश्रण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुई। एफआईआर केंद्र प्रबंधक और कालेज प्रधानाचार्य दिलीप कुमार स्वास्थ्य की ओर से दर्ज कराई गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 07.12.2025 को दूसरे सत्र में एक अभ्यर्थी रसना सिंह पुत्री रवीन्द्र पाल सिंह एलटी ग्रेड प्रा-परीक्षा 2025 में शामिल हुई। परीक्षा करने वाली एजेंसी ने दी जानकारी परीक्षा के दौरान उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से नामित एजेंसी कि कर्मचारियों ने फोन के माध्यम से अपरान्ह 3:22 बजे बताया गया कि इस अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है और वह संदिग्ध लग रही है। कई बार सत्यापन कराने के बावजूद डाटा मिसमैच हो रहा है। जबकि परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि अभ्यर्थी को दो फोटो व आईडी प्रूफ की मूल प्रति और एक छायाप्रति लेकर उपस्थित होना है। मांगे जाने पर उन्हें प्रस्तुत करना भी अनिवार्य है। वेरिफिकेशन के दौरान सामने आया किसी और का नाम प्रधानाचार्य की ओर से बताया गया कि अभ्यर्थी रसना सिंह की ओर से प्रवेश के समय ई प्रवेश पत्र के साथ आईडी के रूप में आधार कार्ड प्रस्तुत किया गया था। उक्त आधार कार्ड पर अभ्यर्थी का नाम रसना सिंह एवं पिता का नाम रवीन्द्र पाल सिंह, पता-खजुहा, हूसेपुर, हसपुर, नारैचा, फतेहपुर, उप्र, पिन कोड-212657 अंकित है। हालांकि ऑनलाइन वेरीफिकेशन कराने पर इस आधार में नाम साध्वी देव कीर्ति एवं पिता का नाम स्वामी राम देव, पता-स्वामी रामदेव जी वैदिक कन्या गुरुकुलम, पतंजलि योगपीठ, फेज-2. बहादराबाद, हरिद्वार, उत्तराखण्ड, पिन- 249402 पाया गया। ऐसे में पहली नजर में यह मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का कहना है… इस मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर संजय सिंह यादव का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्र के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/4DrRv7c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply