एलएमसी पोलो ग्राउंड में आयोजित 9वीं 7-ए-साइड ओपन फुटबॉल फेयर 2025-26 अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। 25 से 27 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में गुरुवार को चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।पहले क्वार्टर फाइनल में गनर एफसी ने नीलमथा बी एफसी को 2-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में एक्सआई एरीना एफसी ने ड्रोगन एफसी को 5-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे क्वार्टर फाइनल में 16 गढ़वाल बुल ए ने ब्लू डाइनोमोस एफसी को 3-1 से हराया।चौथा मुकाबला नीलमथा ए एफसी और 16 गढ़वाल बुल बी के बीच निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद टाई-ब्रेकर में नीलमथा ए एफसी ने 3-2 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेमीफाइनल कल खेले जाएंगे राकेश वर्मा के ने बताया कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 27 दिसंबर को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल सुबह 10 बजे गनर एफसी और 16 गढ़वाल बुल के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल सुबह 11 बजे एरीना एफसी और नीलमथा ए एफसी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे फाइनल मुकाबला आयोजित होगा। ये लोग शामिल हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दौरान धीरेंद्र कुमार रावत (लखनऊ) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजन में डीएफए स्टाफ के.एन सिंह, अशोक रजक, मोतीलाल, अशोक चक्रवर्ती, एमडी हसन, ताहिर, इंसाफ अली, अनुराग, अभिषेक, आलोक, अरुण और अनुपम सहित सभी सहयोगियों का योगदान रहा।
https://ift.tt/KLDVPiq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply