कानपुर। एलआईसी एजेंट द्वारा पॉलिसीधारक से अलग-अलग वर्षों में प्रीमियम की रकम लेकर जमा न करने और फर्जी रसीदें देने का मामला में पुलिस ने 4 माह 21 दिन के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। काकादेव निवासी नीलम कटियार ने पुलिस को बताया कि रावतपुर निवासी एलआईसी एजेंट राकेश कुमार सिंह के माध्यम से तीन जीवन बीमा पॉलिसियां कराई थीं। पहली पॉलिसी की बीमा राशि 15 लाख रुपये की थी, जिसका वार्षिक प्रीमियम 27,943 रुपये निर्धारित था। दूसरी पॉलिसी की बीमा राशि दो लाख रुपये की थी, जिसका वार्षिक प्रीमियम 6,569 रुपये था। तीसरी पॉलिसी की बीमा राशि तीन लाख रुपये की थी, जिसका वार्षिक प्रीमियम 15,254 रुपये तय था। तीनों पॉलिसियों का प्रीमियम अलग-अलग वर्षों में नियमित रूप से एजेंट को नकद व अन्य माध्यमों से दिया भी गया। वर्ष 2022 तक एजेंट द्वारा प्रीमियम जमा करने की रसीदें भी दी जाती रहीं। वर्ष 2023 का भी प्रीमियम एजेंट ने ले लिया, लेकिन उसकी रसीद नहीं दी और टालमटोल करता रहा। नीलम कटियार ने बताया कि संदेह होने पर शिवाए टावर, माल रोड स्थित एलआईसी शाखा में जानकारी की, जहां पता चला कि वर्ष 2020-21 के दौरान प्रीमियम की रकम जमा न होने के कारण तीनों पॉलिसियां बंद हो चुकी हैं। शाखा अधिकारियों ने यह भी बताया कि पॉलिसी खातों में दर्ज पता और मोबाइल नंबर बदले गए हैं। पीड़िता द्वारा प्रस्तुत की गई रसीदों को शाखा ने फर्जी बताया। जब एजेंट से प्रीमियम और पॉलिसियों के संबंध में पूछताछ की तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और रुपये वापस करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एलआईसी के अधिकारियों को भी जानकारी दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस की भी पूरे मामले की जानकारी दी लेकिन पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज नहीं किया था। वही पुलिस आयुक्त के निर्देश पर 4 माह 21 दिन के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/RWjzmEP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply