DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एयरफोर्स इंजीनियर के दो हत्यारोपियों को बेल मिली:साजिश के आरोपी पति-पत्नी छूटे, बेटे के बयान के अलावा कोई सबूत नहीं

प्रयागराज के वायु सेना कैंपस में कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या 8 महीने पहले हुई थी। इस हत्याकांड के 4 आरोपियों में से 2 को बेल मिल चुकी है। यह मुख्य आरोपी सौरभ उर्फ बाबू पासी की मां सुनीता और पिता शिवकुमार हैं। दोनों को पुलिस ने हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। क्यों मिली दोनों को बेल, विवेचना में उनकी संलिप्तता का दावा करने वाली पुलिस सबूत इकट्ठा करने में कहां चूकी, पढ़िए इस रिपोर्ट में…। 26 जून को लगाई थी चार्जशीट
31 मार्च को सौरभ के साथ ही उसके माता-पिता को भी पुलिस ने जेल भेजा था। 26 जून को पूरामुफ्ती पुलिस ने मामले की विवेचना कर सौरभ व उसके माता-पिता और भाई हनी उर्फ गौतम के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। इसमें लिखा कि विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर चारों अभियुक्तों की वारदात में संलिप्तता पाई गई। सौरभ ने इसे अंजाम दिया जबकि अन्य तीनों साजिश में शामिल रहे। 13 अगस्त को मां, जबकि 30 अक्टूबर को पिता को मिली बेल
इससे पहले 16 अप्रैल को सुनीता व शिवकुमार की बेल अप्लीकेशन सीजेएम कोर्ट से खारिज हो गई। सात मई को एडिशनल सेशन कोर्ट से भी उनकी बेल अप्लीकेशन खारिज हुई। इसके बाद दोनों की ओर से हाईकोर्ट में अर्जी लगाई गई। इसमें 13 अगस्त को पहले सुनीता और 30 अक्टूबर में शिवकुमार को बेल मिल गई। आरोपियों को क्यों मिली राहत, ये जानिए बेटे के इस बयान से दोनों बनाए गए थे आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की चार्जशीट में यह दावा किया गया है कि मुख्य आरोपी सौरभ के बयान से उसके माता-पिता व भाई को इंजीनियर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया। IO ने चार्जशीट में बताया कि केस डायरी के पर्चा संख्या-4 में फर्द बरामदगी के अनुसार सहअभियुक्त सौरभ उर्फ बाबू पासी को पकड़ा गया। उसे सीसीटीवी फुटेज की फोटो/वीडियो दिखाया गया तो घबरा गया और बताया, “साहब यह फोटो मेरी ही है। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बता रहा है कि साहब मेरे पिता शिव कुमार पासी व माता सुनीता देवी और मेरा बडा भाई हनी उर्फ गौतम एयरफोर्स के कैंपस में ही अधिकारियों के यहां उनका घरेलू कार्य करके अपनी रोजी- रोटी चलाते हैं। कुछ दिन पहले मेरा बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जिसके कारण वह जिला कारागार कौशाम्बी में बंद है। उसको छुड़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो मेरे माता पिता व मैं अपने भाई से तारीख पर कचहरी में मिलने के लिये 20- 25 दिन पहले गए थे। वहीं पर हम लोगों ने अपने भाई के साथ योजना बनाई कि पैसे की व्यवस्था कहां से की जाए। तो माता पिता व भाई ने ही योजना बनाई कि एयरफोर्स के बड़े अधिकारी एसएन मिश्रा के पास काफी पैसा रहता है यदि उनके घर में चोरी या लूट कर लिया जाए तो पैसे की व्यवस्था आसानी से हो सकती है क्योंकि उनके घर में केवल पति पत्नी व उनका एक बेटा रहते हैं।” छह मुकदमों की क्रिमिनल हिस्ट्री
हत्यारोपी शिवकुमार की क्रिमिनल हिस्ट्री भी है। उस पर प्रतापगढ़, बस्ती, शाहजहांपुर और चित्रकूट में मुकदमे दर्ज हैं। वह मूल रूप से बस्ती का रहने वाला है। उस पर दर्ज मुकदमों में शराब तस्करी, मारपीट, गालीगलौज व धमकी देने के मामले शामिल हैं। बेटे का स्कूल छूटा, पत्नी बोलीं- कौन जिम्मेदार
घटना के बाद इंजीनियर का पूरा परिवार सदमे में था और उनका कहना है कि अब आरोपियों को बेल मिलने से वह दहशत में जीने को मजबूर हैं। पत्नी वत्सला मिश्रा का कहना है कि वह शुरू से ही डिमांड कर रही हैं कि इस केस की हाईलेवल इनवेस्टिगेशन कराई जाए। एयरफोर्स जैसे हाईली सिक्योर्ड कैंपस में आधी रात घुसकर इतने बड़े अधिकारी की हत्या कर देना सामान्य घटना नहीं है। वारदात की मॉडस ऑपरेंडी से लेकर सिक्योरिटी, पूर्व में हुई घटना की शिकायत के बाद भी एक्शन न लिया जाना जैसे कई प्वाइंट हैं, जिन पर गहनता से जांच किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका पूरा परिवार खौफ में है। उन्हें किसी तरह की सिक्योरिटी भी नहीं दी गई है। मेरे बेटे का तो स्कूल भी छूट गया है। डर की वजह से मैं उसे स्कूल नहीं भेजती हूं। एयरफोर्स या यूपी सराकर, इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी है। —————————– इंजीनियर की हत्या से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… एयरफोर्स इंजीनियर हत्याकांड का पूरा CCTV:पिस्तौल लेकर बेखौफ घूमता रहा शूटर, एक घंटे में 8 बार घर के अंदर-बाहर गया कमांडर सत्येंद्र नाथ मिश्रा की हत्या का वीडियो करीब साढ़े सात महीने बाद सामने आया है। प्रयागराज के एयरफोर्स कैंपस में 29 मार्च को तड़के 3.15 बजे उनको गोली मारी गई थी। वह चीफ इंजीनियर वर्क के पद पर तैनात थे। वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने कैंपस में सफाई करने वाले के बेटे सौरभ को अरेस्ट किया था। जबकि सफाईकर्मी पिता शिव कुमार और मां सुनीता को साजिश रचने का आरोपी बनाया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी सौरभ का कौशांबी जेल में बंद बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम भी हत्याकांड में शामिल था। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/NDQm93q

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *