रायबरेली में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर निवासी प्रियांशु सड़क हादसे में सोमवार को गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रियांशु के पिता ने कहा- 3 बार 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल किया। लेकिन हर बार यही जवाब मिला- एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है। मजबूरी में पिता को गंभीर घायल बेटे को रिक्शा पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचाना पड़ा। सफर के दौरान प्रियांशु की स्थिति लगातार बिगड़ती रही। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए सवाल उठाए कि यदि समय पर एम्बुलेंस मिल जाती, तो बच्चे की हालत शायद इतनी खराब न होती। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मोदीपुर मोहद्दीपुर निवासी प्रियांशु घर लौटते समय सड़क की ढलान पर गिर गया। जिससे उसके पैर में हल्की चोट आ गई। चोट लगने के बाद परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसके पैर में सूजन बढ़ती गई। हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्रियांशु को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा पर तीन बार कॉल किया। लेकिन एक घंटे तक इंतजार करने के बावजूद एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन प्रियांशु के पिता ने अपने बेटे को रिक्शा पर लादकर दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्चे के पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है, तो निश्चित तौर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/J1ADPfZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply