लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में 9 दिसंबर को 21वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान 1730 स्टूडेंट्स को UG और PG की डिग्री दी जाएंगी। इसके अलावा 58 को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। साथ ही बलजीत शास्त्री अवॉर्ड अवॉर्ड भी दिया जाएगा। ये रहेंगे मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी के उपनिदेशक चंद्र शेखर वर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉ.असीम चौहान और एमिटी लखनऊ कैंपस के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) अनिल वशिष्ठ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी दिए जाएंगे। साथ ही कुछ लोगों को डॉक्टरेट और प्रोफेसरशिप की मानद उपाधि से भी नवाजा जाएगा। 7000 से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे पढ़ाई चंद्र शेखर वर्मा ने बताया कि साल 2004 में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ कैंपस की स्थापना हुई थी। इस कैंपस में मौजूदा समय 17 विभागों के 1200 प्रोग्राम संचालित हो रहे हैं। जिनमें 7000 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे। यूनिवर्सिटी में नैनो-टेक्नोलॉजी, बायो-टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, फॉरेंसिक साइंस जैसे क्षेत्रों में रिसर्च भी किया जा रहा है।
https://ift.tt/8adSWcX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply